मथुरा, 8 सितंबर (आरएनआई) I चहेते ठेकेदारों को अनुचित लाभ दिलाने के उद्देश्य से जनपद की सुरक्षा से भारी खिलवाड़ I
सुरंग खोदने में माहिर अवैध रोहिंग्याओंं से काम लिए जाने का अंदेशा I
मथुरा। ऊर्जामंत्री के गृहजनपद में अंडरग्राउंड केबलिंग के शेष बचे कार्य को विद्युत विभाग द्वारा राजस्थान की कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। स्थानीय ठेकेदारों में इस कंपनी को ठेका दिए जाने पर उच्च स्तरीय सांठगांठ नजर आ रही है। वहीं कंपनी द्वारा ऊर्जामंत्री के चहेतों को खुदाई व केबल डालने का कार्य दे दिया गया है। मंत्रीजी के चहेतों द्वारा कार्य कराये जाने पर विद्युत विभाग ने भी मुंह सिल लिया है इस वजह से पेटी ठेकेदारों द्वारा मानकों की परवाह किये बिना मनमर्जी तरीके से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बरसात का मौसम चल रहा है और इन लोगों के द्वारा खोदे गए गड्ढो को बंद भी नहीं किया जा रहा है। इन गड्ढों से अब तक कई राहगीर व वाहन चालक चुटैल हो चुके हैं। केबल पूरी गहराई में नहीं डाली जा रही है। पता चला है कि प्लास्टिक के उच्च गुणवत्ता वाले पाइप के अंदर केबल डाली जानी थी किन्तु खास ठेका कंपनी व चहेतों को अनुचित लाभ दिलाने की गरज से पाइप बचाया जा रहा है सिर्फ सड़क या गली की क्रॉसिंग पर ही पाइप डाल कर इतिश्री की जा रही है। जयसिंहपुरा क्षेत्र में फेरी लगाने वाले एक बंगाली युवक ने खुदाई आदि का काम कर रहे मजदूरों में कुछ रोहिंग्या शरणार्थियों के काम करने की शंका जाहिर की है। यदि यह शंका सही साबित होती है तो यह जनपद की सुरक्षा व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है। प्रशासन द्वारा इसकी जांच कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए जब कार्यदायी ठेका कंपनी से संपर्क किया गया तो ................... I
Related News