मथुरा, 7 अक्टूबर (आरएनआई)। झूठे मुकदमे में जेल भेजे गए पत्रकार की वृद्ध मां और परिवारीजनों ने भ्रष्ट खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों के झूठ को शहद लगाकर पेश करने वाले और अपने आप को बड़ा अखबार कहलाने वाले अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिंदुस्तान की प्रतियां होलीगेट पर जलाकर किया अपने रोष का इजहार। मिलावट खोरों और भ्रष्ट विभाग कर्मियों की साजिश का शिकार हुआ था पत्रकार। पत्रकार के परिवारजनों का कहना है कि उक्त तीनों अखवारों ने पक्ष जाने बिना एक सिरे से एक पक्षीय खबर लगायी, हमारे परिवार की हानि हुई है।
Related News