मुज़फ्फरपुर, 10 फरवरी (आरएनआई)। मुजफ्फरपुर जिले में लगातार आला अधिकारियों का तबादला हुआ है. जिला के पूर्व डीएम मो.सोहैल अपने अनोखे अंदाज से जनता के दिलों में अपनी जगह बना चुक्के थे, यही वजह है कि जब उनका तबादला हुआ तो लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला था. वंही अब जिला वासियों को ये उम्मीद है कि नए डीएम आलोक रंजन घोष भी एक अच्छे डीएम के रूप में जाने जाएंगे.
मुजफ्फरपुर पहुंचते ही नए डीएम आलोक रंजन घोष परिवार के साथ बाबा गरीब नाथ के दरबार मे पूजा-अर्चना की एवं उसके बाद दाता कमल शाह की मजार पर दुआ मांगी और राज राजेश्वरी (देवी मंदिर) मे माता का आशीर्वाद लिया.
Related News