राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का समापन
Anand Mohan Pandey
2019-02-17 15:24:24
शाहजहांपुर, 17 फरवरी (आरएनआई)। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का सातवां और अंतिम दिवस का आरंभ दैनिक स्वच्छता और योग आसान से ग्राम नवादा इंदेपुर में हुआ। मध्यान्ह में शिविरार्थीओ के मध्य समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विदुषी डॉ अमिता शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ रंजना प्रियदर्शिनी रहीं और कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके मिश्र ने की। मां शारदा के अर्चना और स्वागत गीत के उपरांत कार्यक्रम के आरंभ में मीनाक्षी अग्निहोत्री ने सात दिवसीय शिविर की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की। शिविरार्थीओ को संबोधित करते हुए मुख्य आतिथि डॉ अमिता शर्मा ने शिविरार्थीओ को संबोधित करते हुए कहा, “युवाओं के सर्वांगीण विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर एक ऐसा अवसर है जहां युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। शिविर में व्यतीत किये सात दिन उनके जीवन मे सदैव स्मरणीय होते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए के मिश्र ने शिविरार्थीओ को संबोधित करते हुए कहा, “एन एस एस के शिविरार्थी नेतृत्व क्षमता से युक्त और अनुशासित होते हैं और वे अपने युवा साथियों के बीच एक आदर्श प्रस्तुत करते हैं। ऐसे शिविर स्वयंसेवियों में सामाजिक चेतना का विकास करता है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ रंजना प्रियदर्शिनी ने भी शिविरार्थीओ को बताया कि “राष्ट्र के निर्माण में युवाओँ की एक महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। एन एस एस के शिविरार्थी राष्ट्र के सच्चे सेवक होते हैं और वे ऐसे जागरूक युवा होते हैं देश को सही दिशा में ले जाने में योग्य और सक्षम भी होते हैं। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयमसेवी प्रिया मौर्या द्वारा धूम्रपान विषय पर एक एकल नाटक प्रस्तुत किया गया, आयुष मिश्र द्वारा निर्देशित शिक्षा जागरूकता विषय पर एक लघुनाटक प्रस्तुत किया और स्वयमसेवी लकी दीक्षित द्वारा पुलवामा में शहीद सैनिकों पर एक कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम में डॉ प्रतिभा सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शिविरार्थियों में प्रिया मौर्य, रचिन कुमार, कोमल, शोभा देवी, अंजली मिश्र,सविता, नेहा, मुस्कान, ललिता, भावना, मधु, रुचिता, एकता, मीनाक्षी, काजल गुप्ता, अंजली दुबे, हेमंत सक्सेना, अनुभव हितकारी, हर्षवर्धन, यशस्वी, प्रियांशी, सौम्या आदि शिविरार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिविरार्थी सचिन कुमार ने किया। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालीन सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।