नई दिल्ली, 16 जून (आरएनआई) | सिनेमा जगत की प्रतिष्ठित पत्रिका सीने आज कल ने नरेंद्र मोदी के सफर का अगला दौर को कवर स्टोरी बनाया है।
पत्रिका ने अपने ताजा अंक जून 2019 में मुख्य पृष्ठ पर प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का फोटो के साथ " नरेंद्र मोदी के सफर का अगला दौर " शीर्षक से कवर स्टोरी छापा है। इसके साथ ही "भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले गए थे मृणाल सेन" को भी प्रमुख स्थान दिया है। ताज़ा अंक में अन्य कई प्रमुख लेख भी प्रकाशित किए गए है ।
यह पत्रिका एवं इससे जुड़े चैनल बहुभाषी समाचार एजेंसी रुट न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (आर.एन. आई) के ग्राहक पत्रों में शामिल है।
(रिपोर्ट - रागिनी ।)
Related News