नई दिल्ली, 12 फरवरी (आरएनआई)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र का अनावरण किया। इस दौरान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न दलों के अन्य नेता मौजूद रहे।
इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संबोधन में कहा, 'अटल अपने सार्वजनिक जीवन की पाठशाला थे। वे संवेदनशील थे। वाजपेयी ने सत्ता में बने रहने या बचाने के लिए कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनका सपना था कि 21वीं सदी भारत की हो।'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'अटल जी के जीवन पर बहुत से बातें की जा सकती है। घंटों तक कहा जा सकता है फिर भी पूरा नहीं हो सकता। ऐसे व्यक्तित्व बहुत कम होते है। व्यक्तिगत जीवन के हित के लिए कभी अपना रास्ता न बदलना, ये अपने आप में सार्वजनिक जीवन में हम जैसे कई कार्यकर्ताओं के लिए बहुत कुछ सीखने जैसा है।'
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद किया जाएगा क्योंकि उनके शब्दों में विपक्ष के लिए आलोचना तो थी लेकिन उनके दिल में विपक्ष के लिए कभी गुस्सा नहीं था।
Related News